गूँज उठा हर रामभक्त मन में – जय श्री राम!
अति पवित्र वातावरण के बीच, सुन्दर मुहूर्त में रखी गयी श्री राम मंदिर की आधार शिला।
श्री राम मंदिर भूमि पूजन समारोह देखें ↑
- अयोध्या में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने किया प्रधानमंत्री का स्वागत
- अयोध्या के प्राचीन हनुमान गढ़ी मंदिर में की राम भक्त हनुमान की पूजा अर्चना करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
पीएम श्री @narendramodi हनुमानगढ़ी मंदिर, अयोध्या में पूजा-अर्चना करते हुए। #JaiShriRam https://t.co/98fNCvgoIF
— BJP (@BJP4India) August 5, 2020
- हनुमान गढ़ी में पुजारियों ने किया प्रधानमंत्री का स्वागत, शॉल, चांदी का मुकुट और पगड़ी पहना कर किया स्वागत
- भूमिपूजन से पूर प्रधानमंत्री ने की राम लला की आरती
- रामलला के समक्ष आशीष लेने साष्टांग दंडवत प्रणाम किया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने।
पीएम श्री @narendramodi श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन करते हुए। #JaiShriRam pic.twitter.com/wgVIzUsBcW
— BJP (@BJP4India) August 5, 2020
- आरती के बाद पूजा स्थल को हुए रवाना प्रधानमंत्री
- पूजा स्थल पर पहुँचने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगाया पारिजात का पौधा
- अयोध्या में आरम्भ हुआ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच – भव्य राम मंदिर की भूमि पूजा का कार्यक्रम
- अति पवित्र वातावरण के बीच, सुन्दर मुहूर्त में रखी गयी श्री राम मंदिर की आधार शिला
समस्त देशवासियों को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर भूमिपूजन की हार्दिक शुभकामनाएं। #JaiShriRam pic.twitter.com/POAam6jM0h
— BJP (@BJP4India) August 5, 2020
- भूमि पूजन में नरेन्द्र मोदी के साथ उपस्थित रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत, राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख नृत्य गोपालदास व एनी कई गणमान्य अतिथि, साधू-संत, इत्यादि
- प्रधानमंत्री ने आरम्भ किया संबोधन