उत्तराखंड में हुए आईएएस ओर पीसीएस के तबादले
उत्तराखंड में आईएएस ओर पीसीएस के तबादले कर फेर बदल किया गया है।
देहरादून: उत्तराखंड में आईएएस ओर पीसीएस के तबादले कर फेर बदल किया गया है।
- 5 आईएएस ओर 9 पीसीएस के कार्यक्षेत्रों में बदलाव
- आईएएस मीनाक्षी सुंदरम को मिला महानिदेशक विद्यालय शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार
- आईएएस अहमद इकबाल को अपर सचिव वित्त की मिली जिम्मेदारी
- आंनद स्वरूप से सचिव आयुष का प्रभार हटाकर राजेन्द्र सिंह नगन्याल को मिला अतिरिक्त प्रभार
- पीसीएस आंनद श्रीवास्तव को अपर सचिव परिवहन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया
- पीसीएस उदयराज को सिंचाई एवं लघु सिचाईं का अतिरिक्त प्रभार