December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड में हुए आईएएस ओर पीसीएस के तबादले

उत्तराखंड में आईएएस ओर पीसीएस के तबादले कर फेर बदल किया गया है।
बड़ी ख़बर

देहरादून: उत्तराखंड में आईएएस ओर पीसीएस के तबादले कर फेर बदल किया गया है।

  • 5 आईएएस ओर 9 पीसीएस के कार्यक्षेत्रों में बदलाव
  • आईएएस मीनाक्षी सुंदरम को मिला महानिदेशक विद्यालय शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार
  • आईएएस अहमद इकबाल को अपर सचिव वित्त की मिली जिम्मेदारी
  • आंनद स्वरूप से सचिव आयुष का प्रभार हटाकर राजेन्द्र सिंह नगन्याल को मिला अतिरिक्त प्रभार
  • पीसीएस आंनद श्रीवास्तव को अपर सचिव परिवहन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया
  • पीसीएस उदयराज को सिंचाई एवं लघु सिचाईं का अतिरिक्त प्रभार