‘मुरली बजैया, कृष्ण कन्हैया…’ कृष्ण लीला पर चित्र गीत का लोकार्पण
देहरादून: रविवार को आर थ्री फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला पर आधारित चित्र गीत ‘बालू भगवान’ का लोकार्पण सौरभ होटल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री आचार्य शिव प्रसाद मंमगाईं द्वारा इसका लोकार्पण किया गया।
आचार्य शिवप्रसाद ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं आर थ्री फिल्म्स प्रोडक्शन की पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में ऐसे आध्यात्मिक गीतों का समय समय पर निर्माण होते रहना चाहिए।
इस गीत को लैपटॉप पर दिखाया गया। इस भक्ति गीत में भगवान कृष्ण की बाल लीला का सुंदर चित्रण किया गया। यह गीत सुप्रसिद्ध युवा निर्देशक व अभिनेता विजय भारती द्वारा लिखा गया और सुरीली आवाज में गाया गया है।
[cvwp_video_position]
गीत को संगीत से सजाया है विनोद चौहान ने व रिदमिस्ट सुभाष पांडे ने। अपने कर्णप्रिय गीत-संगीत और उत्तराखंड की मनोहारी वादियों के सुंदर फिल्मांकन ने इसको आकर्षक बना दिया है।
इस अवसर पर प्रड्यूसर राय सिंह रावत, एडिटर नवी बर्त्वाल व टीम के अन्य लोग मौजूद रहे। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ लोक कलाकार मणि भारती ने आए हुए सभी अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया।