श्रद्धालुओं के लिए बड़ी ख़बर – अब ऑनलाइन मिलेगा बाबा बद्रीनाथ का प्रसाद
बाबा बद्री के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। अब बाबा बद्रीनाथ का प्रसाद भक्तों को घर बैठे ऑनलाइन मिल सकेगा। प्रसाद ऑनलाइन वितरण से 18 समूहों के 89 से अधिक सदस्यों की आजीविका संवरेगी।
देहरादून: बाबा बद्री के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। अब बाबा बद्रीनाथ का प्रसाद भक्तों को घर बैठे ऑनलाइन मिल सकेगा।
- देश और विदेश से श्रद्धालु अब घर बैठे मंगवा सकेंगे पंच बद्री प्रसाद
- चमोली जिला प्रशासन ने किया अमेज़न कंपनी के साथ करार
- अमेजॉन पर बद्रीनाथ प्रसाद बैग के नाम से मिल सकेगा बद्रीधाम का प्रसाद
- प्रसाद ऑनलाइन वितरण से 18 समूहों के 89 से अधिक सदस्यों की संवरेगी आजीविका
पंचबदरी प्रसाद में सरस्वती नदी का जल, लक्ष्मी के रूप में सुगन्धित बदरीश तुलसी, हर्बल धूप, बदरी गाय का घी, हिमालयन डेमस्क गुलाब जल उपलब्ध कराया गया है। इस योजना से जहां श्रद्वालुओं को घर बैठे भगवान बदरीनाथ जी का प्रसाद मिल सकेगा वहीं 18 SHG से जुड़ी महिलाओं की आजीविका भी संवरेगी।
— Trivendra Singh Rawat ( मोदी का परिवार) (@tsrawatbjp) July 31, 2020