सितारगंज: वार्ड नंबर 5 की गली सीज़, वार्ड सभासद जुटे जन सेवा में
सितारगंज, ऊधम सिंह नगर: सितारगंज में कोरोना वायरस के चलते वार्ड नंबर 5 की गली को सीज किया गया है। बताते चलें कि वार्ड संख्या पांच की राम नगीना वाली गली में करीब 71 लोग कोरोना पॉजिटिव आए थे, जिस कारण पूरी गली को दोनों ओर से सीज़ कर दिया गया था।
मौजूदा परिस्थितियों की गंभीरता के चलते वार्ड सभासद रवि रस्तोगी अपने वार्डवासियों में जरूरतमंद तथा असहाय लोगों की मदद करने में अपने तन-मन से जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को वार्ड सभासद रवि रस्तोगी ने ज़रूरतमंद लोगों के बीच जाकर सब्जियों का वितरण किया।
उन्होंने वार्डवासियों से अपील की कि वह अपने घरों में रहें ओर मास्क लगाए तथा जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकले तथा साफ-सफाई का ध्यान रखे, अपने हाथ बार-बार धोते रहें व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।