November 13, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

लगभग पौने आठ हजार ग्राम पंचायतों में लगेंगी स्ट्रीट लाइटें 

उत्तराखंड में लगभग पौने आठ हजार ग्राम पंचायतें हैं। राज्य सरकार ने अब इन ग्रामीण क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय लिया है। वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में ज़्यादातर रात के समय लेपर्ड के हमले होते हैं ऐसे में जब ग्रामीण क्षेत्रों में रोशनी होगी तो यह हमले काफी हद तक कम हो जाएंगे।

 

देहरादून: उत्तराखंड में लगभग पौने आठ हजार ग्राम पंचायतें हैं। राज्य सरकार ने अब इन ग्रामीण क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय लिया है।

वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में ज़्यादातर रात के समय लेपर्ड के हमले होते हैं ऐसे में जब ग्रामीण क्षेत्रों में रोशनी होगी तो यह हमले काफी हद तक कम हो जाएंगे। वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इन स्ट्रीट लाइटों के लगने से ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों द्वारा हमलों की घटनाएं कम सामने आएँगी और मानव और वन्य जीवों के बीच का संघर्ष संभवतः कम हो सकेगा।

आपको बता दें कि हाल में उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में गुलदार, भालू इत्यादि के हमलों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। कुछ दिन पूर्व एक ऐसे ही आदमखोर गुलदार को बड़ी मुश्किलों के बाद शिकारियों द्वारा मारा गया था।

ये पढ़ें: आखिर मारा गया नरभक्षी गुलदार, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस