उत्तराखंड में मौसम अलर्ट, ये सप्ताह हो सकता है प्रदेश के लिए भारी

देहरादून: लागातर बरस रही आसमानी आफत के बीच मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह भारी बारिश की चेतावनी दी है। भारी बारिश के चलते उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग की माने तो आज से पूरा एक सप्ताह प्रदेश के लिए भारी साबित हो सकता है और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
मौसम विभाग के मुताबिक़ उत्तराखंड के कुमाऊं ओर गढ़वाल मंडल दोनों में भारी वर्षा होने की संभावना जतायी है। खासकर इस बार कुमाऊं मंडल में गढ़वाल क्षेत्र से ज़्यादा जल वृष्टि की संभावना है।
इस बारिश की वजह से नदी और नाले उफान पर रहेंगे जिससे भूस्ख्लन का खतरा बढ़ जायेगा जिसके लिए लोगो को सतर्क रहने की जरूरत है। साथ ही इस अलर्ट के साथ प्रशासन को भी आने वाले किसी भी खतरे के लिये सतर्क कर दिया गया है।