November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी में जल्द ही एयर स्पोर्ट्स की शुरुआत

इसके तहत जनपद पौड़ी के सतपुली में झील में पर्यटकों को लुभाने के लिए हब के साथ अब पैराग्लाइडिंग, पैरामोटरिंग और हॉट एयर बैलून का शुभारंभ जल्द होने वाला है।

 

पौड़ी: पौड़ी जनपद में जल्द ही एयर स्पोर्ट्स की शुरुआत होने जा रही है। ज़िला योजना के अन्तर्गत पहला पैरा मोटर देहरादून पहुंच चुका है। मोस्टर 285 नामक इतालवी इंजन युक्त (8000 आरपीएम) पैरा मोटर कंपनी द्वारा विकसित किया गया है।

इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के ’13 जिलों में 13 डेस्टिनेशन योजना’ का शुभारंभ कर दिया था। इसके तहत जनपद पौड़ी के सतपुली में झील में पर्यटकों को लुभाने के लिए हब के साथ अब पैराग्लाइडिंग, पैरामोटरिंग और हॉट एयर बैलून का शुभारंभ जल्द होने वाला है।

इस के चलते पौड़ी ज़िले में सतपुली में एयर स्पोर्ट्स की सम्भावना बढ़ाई जा सकेगी जिससे बाहर से आने वाले पर्यटक को ओर एयर स्पोर्ट्स में रुचि रखने वाले लोगो का पहाड़ों की ओर आकर्षित किया जा सकेगा।

जिलाधिकारी पौड़ी धिराज सिंह गर्ब्याल भी मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना ’13 ज़िले, 13 डेस्टिनेशन’ योजना को धरातल पर रूप देने में निरंतर लगे हैं। जिससे अन्य जगह जाने वाले पर्यटक भी उत्तराखंड का रुख करने लगेंगे।

उन्होंने बताया कि पौड़ी ज़िले में पानी के नजदीक की तमाम संभावनाएं है जिसको देखते हुए वाटर से संबंधित गतिविधियां इस क्षेत्र में चलाई जा सकती है।

इसके साथ ही एडवेंचर के द्वारा भी पर्यटकों को पहाड़ की ओर खींचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि पौड़ी जिले में पैराग्लाइडिंग की भी अपार संभावनाएं है जिसको देखते हुए जगह चिन्हित भी कर दी गई है।

उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि आने वाले समय में बाहर से आने वाले पर्यटक जिला मुख्यालय पौड़ी और उसके आसपास के क्षेत्रों का रुख करेंगे जिससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा। जानकार भी पहाड़ी क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग की अपार संभावनाएं देखते हैं।