December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

धर्मनगरी हरिद्वार में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद

आबकारी विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद जनपद हरिद्वार में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। थाना पथरी क्षेत्र में एक बार फिर कच्ची अवैध शराब की बड़ी खेप आबकारी विभाग ने पकड़ी है।

 

हरिद्वार: आबकारी विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद जनपद हरिद्वार में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। थाना पथरी क्षेत्र में एक बार फिर कच्ची अवैध शराब की बड़ी खेप आबकारी विभाग ने पकड़ी है। घटना यहां के दीनारपुर गांव क्षेत्र की है जहां पास से गुजरने वाले नाले से आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी की कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने के उपकरण और लहन बरामद किया गया।

आबकारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने बताया कि मुख़बिर की सुचना पर नाले और आस-पास के क्षेत्र में काम्बिंग कर दो स्थानों से छः ड्रमों में कच्ची शराब बनाने के लिए रखे गए लगभग 1500 किलो लहन और एक ट्यूब में रखी गई लगभग 30 लीटर शराब एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गए जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया तथा बरामद शराब को कब्जे में ले लिया गया है।

आबकारी विभाग के पहुँचने से पहले ही अवैध शराब बनाने वाले फरार हो चुके थे। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। ।