January 25, 2026

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बड़ी ख़बर: प्रदेश के 4 जिलों में शनिवार, रविवार फिर रहेगा लॉकडाउन

उत्तराखंड के चार जिलों के लिए एक बड़ी खबर है। प्रदेश में इस हफ्ते भी शनिवार और रविवार को प्रदेश में 4 जिलों में लॉकडाउन रहेगा।
बड़ी ख़बर

देहरादून: उत्तराखंड के चार जिलों के लिए एक बड़ी खबर है। प्रदेश में इस हफ्ते भी शनिवार और रविवार को प्रदेश में 4 जिलों में लॉकडाउन रहेगा।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिसके चलते गत सप्ताह सरकार के निर्देशों पर चार जिलों में लॉकडाउन रखा गया था। फिलहाल इसी आदेश को जारी रखते हुए इस सप्ताह भी देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर और नैनीताल में लॉकडाउन रहेगा।

आपदा सचिव शैलेश बगौली ने कहा कि नए आदेश तक पुराना लॉकडाउन आदेश और प्रतिबंध पूरी तरह प्रभावी रहेंगे।

स्वास्थ्य सचिव अमित सिंह नेगी ने कहा कि आपदा महकमे का आदेश ही अंतिम माना जाता है और फिलहाल, लॉकडाउन खत्म करने की सूरत इन चारों बड़े शहरों में नहीं है।