November 20, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तरकाशी | युवाओं का आक्रोश जारी – चीनी उत्पादों के बहिष्कार का यही समय

उत्तरकाशी के नौगाँव के हिमरोल गाँव में युवाओं ने ग्रामवासियों के साथ मिलकर चीन के खिलाफ जुलूस निकल कर प्रदर्शन किया।

 

हिमरोल, नौगाँव, उत्तरकाशी: गल्वान घाटी में चीन की धृष्टता से भरी घुसपैठ और बीते दिनों हुई भारत-चीन झड़प के चलते पिछले हफ्ते देश भर में जगह-जगह चीन का विरोध ज़ोर पकड़ रहा है। इसी के चलते उत्तरकाशी के नौगाँव के हिमरोल गाँव में युवाओं ने ग्रामवासियों के साथ मिलकर चीन के खिलाफ जुलूस निकल कर प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूँका और इसके साथ ही चीनी उत्पादों को भी आग के हवाले किया।

भारतीय सेना के शहीद हुए 20 सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए युवाओं ने कहा कि अब समय है कि हम सबको एकजुट हो कर चीनी उत्पादों का सामूहिक बहिष्कार करना चाहिए और स्वदेशी उत्पादों को अपनाना चाहिए। इस दौरान हिमरोल ग्राम में कृषि पंडित के रूप में जाने जाने वाले भरत सिंह राणा ने चीनी उत्पादों के बहिष्कार के लिए अपील की और कहा कि अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग व प्रचार-प्रसार होना चाहिए।