पौड़ी: कांग्रेसी नेताओं पर मुक़दमे दर्ज करने को लेकर विरोध प्रदर्शन

पौड़ी: लगातार तेल के दामों में उछाल के विरोध में देहरादून में सड़कों पर उतरे कांग्रेसी नेताओं पर जो मुकदमे दर्ज हुए, उनसे कांग्रेस बहुत गुस्से मेें हैं। मंडल मुख्यालय में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आज जोरदार प्रदर्शन किया और त्रिवेंद्र सरकार का पुतला दहन किया।
यहां जिलाध्यक्ष गौरव सागर ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व 150 से ज्यादा काँग्रेसजनों पर मुकदमे किये गए वह निंदनीय है। यह डबल इंजन की सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए यह घिनौनी राजनीति कर रही है।
छात्रसंघ अध्यक्ष आस्कर रावत ने कहा इस तरह की तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार आमजनमानस की आवाज दबाने की नाकाम कोशिश कर रही है।
जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष नेगी व प्रदेश सचिव मोहित सिंह ने भाजपा को युवा विरोधी व गरीब विरोधी बताया। उनहोंने कहा कि गलत नीतियों के विरोध करने पर दमन की नीति अपनाई जा रही है। विरोध दर्ज कराने में वरिष्ठ कांग्रेसी महेश धौंडियाल, नीलम रावत, गोदाम्बारी रावत, शिवप्रसाद रतूड़ी, पवन गौर, दीपक नौटियाल, आकाश रावत व संजना गुजराल आदि मौजूद रहे।