November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

भारत-चीन तनाव | शहीदों को श्रद्धांजलि, चीन का हो रहा विरोध

लद्दाख क्षेत्र के गलवान में चीन और भारतीय सेना के बीच हुए खूनी संघर्ष में शहीद हुए जवानों को पूरा देश श्रद्धांजलि दे रहा है। साथ ही जगह-जगह पर चीन का विरोध किया जा रहा है।

देहरादून: लद्दाख क्षेत्र के गलवान में चीन और भारतीय सेना के बीच हुए खूनी संघर्ष में शहीद हुए जवानों को पूरा देश श्रद्धांजलि दे रहा है। साथ ही जगह-जगह पर चीन का विरोध किया जा रहा है।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी जवानों की शहादत को नमन किया और कहा कि हम देश की सेना के साथ हैं। उन्होंने कहा कि चीन को याद रखना चाहिए कि हम वो भारत है जिसने 1971 के युद्ध मे अपना परचम लहराया था और कारगिल से पाकिस्तान को खदेड़ा था।

वहीं भाजपा सांसद अजय भट ने सचिवालय परिसर में पत्रकारों से बात चीत के दौरान शहीद जवानों को नमन किया और कहा कि इस शहादत को पूरा देश कभी भूल नहीं सकता। साथ ही उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज़ में कहा कि भारत हर तरह से शक्तिशाली है चाहें आर्थिक या सैन्य शक्ति – हर स्तर पर जवाब देने को तैयार है।