भगवानपुर: एक ही परिवार के चार लोग कोरोना संक्रमित, आधा गाँव सील
भगवानपुर: उत्तराखण्ड के जिला हरिद्वार के भगवानपुर में कोरोना के मरीज़ों में इजाफा होता नजर आ रहा है। भगवानपुर विधानसभा के इनायतपुर गांव में देर रात एक ही परिवार के चार लोगों की करोना पॉजिटिव की पुष्टि होने से पूरे गांव में हडकंप मच गया।
स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना मिलने पर वहां के कर्मचारियों ने मौके पर पहुँच कर चारों लोगों को क्वारनटीन के लिए भेज दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासन की मदद से लगभग आधे गांव को सील कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि चारों लोग महाराष्ट्र से कुछ दिन पहले अपने गांव इनायतपुर आये थे।
इन लोगों ने भगवानपुर स्वास्थ्य केंद्र पर पहुच कर अपना सेंपल भी जांच के लिये दिया था। वहां मौजूद कार्यकारी डॉक्टर विक्रांत सिरोही का कहना है कि चारों लोगों को अस्पताल भिजवा दिया गया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम को इनायतपुर गांव सर्वे के लिये भेज दिया गया है।