राज्य सरकार कोरोना से लड़ने में पूरी तरह विफल: प्रीतम
प्रीतम सिंह ने सरकार से मांग की है कि राज्य के सभी जिलों में टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए साथ ही क्वारनटीन सेंटरों के हालातों में भी सुधार किया जाना चाहिए।
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद विपक्ष ने सरकार की घेराबंदी भी तेज कर दी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार कोरोना से लड़ने में पूरी तरह से विफल है।
उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है लेकिन टेस्टिंग की संख्या को सरकार अब तक नहीं बढ़ा पाई है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में मात्र 6 टेस्टिंग लैब है जिनसे जांच हो रही है। प्रीतम सिंह ने सरकार से मांग की है कि राज्य के सभी जिलों में टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए साथ ही क्वारनटीन सेंटरों के हालातों में भी सुधार किया जाना चाहिए।