December 5, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आर्थिक मोर्चे पर मूडीज ने भारत को दिया झटका, GDP ग्रोथ का अनुमान घटाया

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने साल 2019 के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान को घटा दिया हैI मूडीज के मुताबिक भारत का जीडीपी ग्रोथ 6.2 फीसदी रहने का अनुमान हैI

देश में आर्थिक सुस्‍ती के बीच क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत को बड़ा झटका दिया है.
देश आर्थिक सुस्‍ती के दौर से गुजर रहा है. इस बीच, क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने साल 2019 के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान को घटा दिया है. मूडीज के मुताबिक भारत का जीडीपी ग्रोथ 6.2 फीसदी रहने का अनुमान है. इससे पहले, एजेंसी ने भारतीय अर्थव्यवस्था के 6.8 फीसदी की दर से आगे बढ़ने का अनुमान जताया था. इस लिहाज से मूडीज ने जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को 0.6 फीसदी कम कर दिया है.
मूडीज ने एक बयान में बताया कि अर्थव्यवस्था में आई सुस्ती ने एशियाई निर्यात पर प्रतिकूल असर डाला है और कारोबार का अनिश्चित माहौल निवेश पर भारी पड़ा है. वहीं एजेंसी ने साल 2020 के लिए जीडीपी विकास दर अनुमान को 7.30 से घटाकर 6.7 फीसदी कर दिया है.