Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

खुलेआम हो रहा अवैध खनन, भू-माफिया का बोलबाला

शासन द्वारा खनन के लिए 1.5 मीटर तक गहराई की परमिशन दी गई है लेकिन 4 से 5 मीटर तक गहरे गड्ढे किए जा रहे हैं।

ख़ास बात:

  • खुलेआम हो रहा अवैध खनन
  • गांव वालों ने की भू-माफियाओं की शिकायत
  • गांव वालों को डरा धमका रहे हैं भू-माफिया
  • एसडीएम ने दिया कार्यवाही का आश्वासन

भगवानपुर: खबर भगवानपुर बुग्गावाला क्षेत्र की है, जहां गढ़वाल मंडल विकास निगम के पट्टे की आड़ में अवैध खनन का कारोबार हो रहा है। जिस भूमि पर खनन का कार्य हो रहा है वह भूमि राजाजी नेशनल पार्क की है।

आस-पास के लोगों की माने तो शासन द्वारा 1.5 मीटर तक गहराई की परमिशन दी गई है लेकिन 4 से 5 मीटर तक गहरे गड्ढे किए जा रहे हैं जिसके लिए बड़ी-बड़ी मशीनों का उपयोग हो रहा है। गांव वालों को फिलहाल दहशत में जीना पड़ रहा है। गांव वालों ने कई बार इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की है, पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

वहीं अगर कोई गांव वाला खनन के क्षेत्र में प्रवेश करता है तो उसको डराया धमकाया जाता है। जब इस बाबत एसडीएम भगवानपुर से बात की गई तो वे भी कार्यवाही का आश्वासन देते हुए मामले को टालते दिखे।