December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार के युवक में कोरोना; गाँव मे पसरा सन्नाटा

युवक ऋषिकेश एम्स में भर्ती है, और उसके कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से गाँव में हड़कम्प मच गया है। गांव को पुलिस और प्रशासन ने सील कर दिया है।

रिपोर्ट: मुर्सलीन अल्वी

ख़ास बात:

  • गाँव खाताखेड़ी में पसरा दूर तक सन्नाटा
  • गाँव का एक युवक पाया गया कोरोना पॉजिटिव
  • प्रशासन द्वारा गाँव किया गया सील
  • युवक का परिवार क्वारनटीन में

झबरेड़ा: ये सूनी गलियां, ये बंद दुकानें, और ये दूर तलक पसरा हुआ सन्नाटा – ये मंज़र है हरिद्वार के गाँव खाताखेड़ी का जहाँ एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। आपको बता दें कि ये युवक ऋषिकेश एम्स में भर्ती है, और उसके कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से गाँव में हड़कम्प मच गया है।

गांव को पुलिस और प्रशासन ने सील कर दिया है। साथ ही गांव में भारी पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है। युवक के सम्पर्क में आये अन्य लोगों की तलाश की जा रही है जबकि युवक के परिवार को क्वारनटीन कर लिया गया है।

एसपी देहात का कहना है कि ग्रामीणों को एहतियात बरतने के निर्देश दिये गए है औऱ गांव में आवाजाही को बन्द कर दिया गया है। कोरोना का ये कहर कब थमेगा, कुछ कहा नहीं जा सकता – पर जिस तरह से आये दिन आंकड़े आ रहे हैं, मानो मंजिल दूर है।