Maha Kumbh 2025 के लिए देवभूमि से शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, लगाएगी कुल छह फेरे
दून से प्रयागराज महाकुंभ के लिए शुरू हुई विशेष ट्रेन शनिवार को पहला फेरा लगाने के लिए करीब 600 श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हुई। इनमें 478 श्रद्धालु वातानुकूलित व साधारण शयनयान में गए।
प्रयागराज के नजदीक फाफामऊ जंक्शन पर श्रद्धालुओं को छोड़ेगी ट्रेन
यह ट्रेन प्रयागराज के नजदीक फाफामऊ जंक्शन पर श्रद्धालुओं को छोड़ेगी और आज रविवार को वहां से दून के लिए वापसी करेगी। ट्रेन में 1200 से अधिक यात्रियों को ले जाने की क्षमता है। महाकुंभ पर्व के दौरान दून से यह ट्रेन कुल छह फेरे लगाएगी।
दून वासियों को आस्था की डुबकी लगवाने को उत्तर रेलवे मंडल ने शुरू की विशेष ट्रेन
प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ मेले में दून वासियों को आस्था की डुबकी लगवाने के लिए उत्तर रेलवे मंडल ने विशेष ट्रेन शुरू की। शनिवार को पहला फेरा लगाने के लिए दून से रवाना हुई इस ट्रेन के स्लीपर में 441, एसी द्वितीय में 13 और एसी तृतीय कोच में 24 श्रद्धालु गए। इसके अलावा कुछ यात्री सामान्य कोच में रवाना हुए। वहीं, अन्य स्टेशनों से भी श्रद्धालु इसमें जाएंगे।
यह रहेगी टाइमिंग
अब अगले फेरे में यह ट्रेन 21 व 24 जनवरी और नौ, 16 व 23 फरवरी को सुबह 8.10 बजे दून से रवाना होगी एवं रात 11:50 बजे फाफामऊ पहुंचेगी।
जबकि फाफामऊ से यह ट्रेन 19, 22 व 25 जनवरी और 10,17 व 24 फरवरी को सुबह 6:30 बजे वापसी कर रात 9:30 बजे दून रेलवे स्टेशन पर आएगी।