देहरादून में मौसम ने बदली करवट, भारी वर्षा से नाले के उफान में पांच साल की बच्ची बही
भारी वर्षा के दौरान दून की सड़कों पर जलभराव के साथ ही नदी-नाले उफान पर आ गए। मद्रासी कालोनी के पास से गुजर रहे नाले में एक पांच वर्षीय बच्ची गिरकर बह गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी। लेकिन, देर शाम तक बच्ची का पता नहीं चल सका। बुधवार को दोपहर में शहर कोतवाली की लक्खीबाग चौकी पुलिस को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि मद्रासी कालोनी में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के पास स्थित नाले में एक बालिका गिर गई है। एसडीआरएफ और पुलिस बच्ची की तलाश में जुट गई, लेकिन देर शाम तक बच्ची का पता नहीं चल सका। पुलिस ने अनुसार मद्रासी कालोनी निवासी विजय कुमार की पांच वर्ष की बेटी प्रियंका नाले के पास खेल रही थी और वर्षा के दौरान पैर फिसलने से नाले में गिर गई। बच्ची का पिता ढोल बजाने का काम करता है। बच्ची प्रिंस चौक के पास स्थित वर्णी जैन स्कूल में पढ़ती है।
दून में झमाझम वर्षा से सड़कें जलमग्न विदाई से पहले मानसून की वर्षा फिर तल्ख तेवर दिखाने लगी है। बुधवार को दून में सुबह से चटख धूप खिली रही। हालांकि, 11 बजे के बाद आंशिक बादल मंडराने लगे। दोपहर 12 बजे के करीब घने बादलों ने दून में डेरा डाल लिया। जिसके साथ ही शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में झमाझम वर्षा होने लगी। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून में आज और कल ज्यादातर क्षेत्रों में गरज चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ने के आसार हैं। उधर, कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में भी वर्षा के तीव्र दौर और आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
सड़कों पर अफरा-तफरी
अचानक शुरू हुई तीव्र बौछारों से सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई। वर्षा ने दूनवासियों को जमकर भिगोया। वर्षा से शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति रही। चोक पड़ी नालियों से जल निकासी न होने के कारण वर्षा का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहा। सड़कों पर सीवर बहने से आवाजाही में राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गड्ढों से पटी सड़कें वर्षा के कारण दुर्घटना का सबब बन रहीं हैं। शहर के नदी-नाले भी उफान पर आ गए। वर्षा के कारण दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, देहरादून में ज्यादातर क्षेत्रों में गुरुवार को भी आंशिक बादल छाये रह सकते हैं और गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ने के आसार हैं। उधर, कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में भी वर्षा के तीव्र दौर और आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है। खासकर बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। दून में एक घंटे में 36 मिमी वर्षा बुधवार को दोपहर में अचानक हुई वर्षा से पारा गिरा। दून में करीब एक घंटे के भीतर ही 36 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। जबकि, भीमताल में सर्वाधिक 45 मिमी, ऋषिकेश में 25 मिमी, जौलीग्रांट, 22 मिमी, नैनीताल में 16 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। जबकि, कुमाऊं में कहीं-कहीं मंगलवार रात को भी झमाझम वर्षा हुई।