पीएम मोदी का उत्तराखंड में बड़ा ऐलान – तीसरे कार्यकाल में बिजली बिल शून्य करेंगे
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के दौरान किया ऐलान
- तीसरे कार्यकाल में बिजली बिल शून्य करेंगे
- मोदी मौज करने के लिए नहीं, मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है
रुद्रपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने देश की जनता से बड़ा वायदा करते हुए कहा कि तीसरे कार्यकाल में बिजली बिल शून्य किए जाएंगे। साथ ही ये भी कहा कि लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। हमें उत्तराखंड को विकसित बनाना है, इसके लिए केंद्र सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। 10 साल में जितना विकास हुआ आज तक नहीं हुआ। 12 लाख घरों को पानी कनेक्शन दिया। तीन लाख लोगों को स्वामित्व योजना का लाभ मिला। कहा कि जन कल्याण ही भाजपा की प्राथमिकता है।
तीसरे टर्म में आपका ये बेटा एक और बड़ा काम करने जा रहा है !
आपको 24 घंटे बिजली मिले, बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो। इसके लिए मोदी ने ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ शुरू की है।
– पीएम श्री @narendramodi#NamoUttarakhand pic.twitter.com/j0csvq8X76— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) April 2, 2024
मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है, मोदी मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है। मोदी आपके लिए मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है। 10 साल में जो विकास हुआ, वो तो सिर्फ ट्रेलर है। अभी तो बहुत कुछ करना है। अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है। तब तक न रुकना है, न थकना है।
मोदी मौज करने के लिए नहीं मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है।
– पीएम श्री @narendramodi जी#NamoUttarakhand pic.twitter.com/W2b2eZssQp
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) April 2, 2024
इमरजेंसी की मानसिकता वाली कांग्रेस का भरोसा अब लोकतंत्र पर नहीं बचा है। इसलिए अब वह जनादेश के विरुद्ध लोगों को भडक़ाने में जुट गई है। कांग्रेस, भारत को अस्थिरता की तरफ ले जाना चाहती है, अराजकता में झोंकना चाहती हैं। कांग्रेस, तुष्टिकरण के दल-दल में ऐसा धंस गई है कि कभी देशहित का नहीं सोच सकती। यही कांग्रेस है जो घुसपैठियों को बढ़ावा देती है। लेकिन जब भाजपा सीएए के माध्यम से मां भारती में आस्था रखने वालों को भारत की नागरिकता देती है, तो कांग्रेस को सबसे ज्यादा तकलीफ होती है।
इस तपस्या को विकास करके लौटाऊंगा
आप जो ये धूप में तप रहे हैं, मैं इस तपस्या को बेकार नहीं जाने दूँगा। मैं इसे विकास कर-कर के लौटाऊंगा
-पीएम श्री @narendramodi #NamoUttarakhand pic.twitter.com/yv1yBUGbiM— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) April 2, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने पंडाल के पीछे धूप में खड़े लोगों से क्षमा भी मांगी। कहा कि पंडाल सोच से छोटा पड़ गया। यह व्यवथा की कमी है। यह धूप में तपने की तपस्या को विकास कर लौटाऊंगा। पीएम ने कहा कि देव भूमि का यह आशीर्वाद मेरी बड़ी ड्यूटी है। पीएम मोदी ने कहा कि भीड़ को देखकर यह तय नहीं हो पा रहा कि यह प्रचार सभा या विजय रैली। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछ्ले 10 साल के रिपोर्ट कार्ड को देखकर देवभूमि उत्तराखंड के मेरे परिवारजन तीसरी बार हमारी सरकार बनाने जा रहे हैं। कहा कि रुद्रपुर में उमड़े जनसमूह का उत्साह अभिभूत करने वाला है। इस दौरान मोदी मैदान में भारी भीड़ देख पीएम गदगद नजर आए।