November 13, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देहरादून के इस क्षेत्र में चोरों ने लाखों का माल किया साफ, सोने के गहने समेत कई कीमती आभूषण चोरी

बीती रात देहरादून के वार्ड 88 के विनिल खत्री पंचाचुली एन्क्लेव फेस -3 कैलाशपुर में चोरी हो गई।
देहरादून के इस क्षेत्र में चोरों ने लाखों का माल किया साफ

देहरादून: बीती रात देहरादून के वार्ड 88 के विनिल खत्री पंचाचुली एन्क्लेव फेस -3 कैलाशपुर में चोरी हो गई। घर के सभी सदस्य अपने रिश्तेदारों के घर गये थे। जब वह घर पहुंचे तो देखा कि घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। और उनके घर का दरवाजा का ताल टूटा हुया था अन्दर कमरे के सभी लॉकर भी टूटे हुए थे। उनके 3 सोने के गहने ओर कुछ कैश चोरी हो गए थे। वहीं घर का सारा सामान तितर-बितर था।

इस घटना के सामने आते ही आसपास के लोगों का भारी जमावड़ा लग गया वहीं पुलिस चोरों को पकड़ने में जुट गई है।