स्कूली बच्चो के ले जा रही मैक्स गाड़ी खाई में गिरी
टिहरी ब्रैकिंग प्रतापनगर बिधान सभा के अंतर्गत कंगसलि जलवाल गाव मदन नेगी के बीच बड़वालधार मे स्कूली बच्चो के ले जा रही मैक्स गाड़ी खाई में गिरी जिसमे 18 बच्चे सवार थे जिनमें 9 बच्चो की मौत हो गई और 9 घयलो को जिला अस्पताल बौराड़ी लाया गया इन 9 घयलो मे 6 की हालत गंभीर बनी हुई है इन 6 में से 4 बच्चो को हेलीकॉप्टर के द्वारा एम्स ऋषिकेष भेज दिया गया है ओर 2 बच्चो को एम्बुलेन्स से भेजा गया,मारने का आंकड़ा बढ़ सकता है यह बच्चे एंजेल इंटरनेशनल एकेडेमी मंदन नेगी में पे पढ़ते है, घयल बच्चो की परिजनों ने कहा कि मैक्स चालक अपने बेटे को ड्राईविंग सिखा रहा था