December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

स्कूली बच्चो के ले जा रही मैक्स गाड़ी खाई में गिरी

टिहरी ब्रैकिंग प्रतापनगर बिधान सभा के अंतर्गत कंगसलि जलवाल गाव मदन नेगी के बीच बड़वालधार मे स्कूली बच्चो के ले जा रही मैक्स गाड़ी खाई में गिरी जिसमे 18 बच्चे सवार थे जिनमें 9 बच्चो की मौत हो गई और 9 घयलो को जिला अस्पताल बौराड़ी लाया गया इन 9 घयलो मे 6 की हालत गंभीर बनी हुई है इन 6 में से 4 बच्चो को हेलीकॉप्टर के द्वारा एम्स ऋषिकेष भेज दिया गया है ओर 2 बच्चो को एम्बुलेन्स से भेजा गया,मारने का आंकड़ा बढ़ सकता है यह बच्चे एंजेल इंटरनेशनल एकेडेमी मंदन नेगी में पे पढ़ते है, घयल बच्चो की परिजनों ने कहा कि मैक्स चालक अपने बेटे को ड्राईविंग सिखा रहा था