उत्तराखण्ड कोरोना अपडेट: एक बच्चे समेत 3 नए मरीज़
देहरादून: उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग ने आज शाम 5:00 बजे हेल्थ बुलेटिन जारी किया जिसमें 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पुष्टि हुई है।
- देहरादून में 2 और नैनीताल ज़िले मे एक कोरोना पॉजिटिव।
- एक बच्चा भी कोरोना का शिकार
- कुल मिलाकर शाम 5बजे तक 3 नये कोरोना के मामले आये सामने
- राज्य मे कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 40
- 9 लोग ठीक हो जा चुके है घर
- स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक कुल 2831 मरीजों के भेजे जा चुके है सैंपल
- अब तक 2420 मरीज़ों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
- 371 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी
- 31 का चल रहा है इलाज