January 2, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

तीन बच्चों की मां को भगा ले गया समुदाय विशेष का युवक

अब रानीखेत में पुरोला मामले की तरह समुदाय विशेष के युवक के दूसरे समुदाय की महिला को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने पर बखेड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि सैलून की दुकान चलाने वाला युवक द्वाराहाट क्षेत्र की तीन बच्चों की मां को अपने साथ ले आया। इससे आक्रोशित बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने लव जेहाद का आरोप लगाया और आरोपी की दुकान में हंगामा किया। कोतवाली और बाजार में भी नारेबाजी की। आक्रोशित भीड़ ने आरोपी की दुकान में तोड़फोड़ की कोशिश भी की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। रानीखेत में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ 3/5 उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2018 सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है, और महिला को नारी निकेतन भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार शनिवार रात को द्वाराहाट इलाके के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी कोतवाली रानीखेत में दर्ज कराई थी। तहरीर में कहा गया था कि वह रानीखेत जाने की बात कहकर गई थी लेकिन घर नहीं लौटी। एसएसपी रामचंद्र राजगुरु के मामले को गंभीरता से लेने पर सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हेमचंद्र पंत को महिला को जल्द तलाश करने के निर्देश दिए थे। सर्विलांस टीम की मदद से महिला को रविवार को नरसिंह ग्राउंड रानीखेत के पास से मो. चांद के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि मो. चांद ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। सीओ के अनुसार कचहरी लाइन रानीखेत निवासी मो. चांद को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 366, 376, 506 भादवि और 3/5 उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के तहत केस दर्ज किया गया है।

रविवार को इस मामले ने तूल पकड़ लिया। बजरंग दल, भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय लोग कोतवाली पहुंचे और मामले को लव जेहाद बताते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी महिला का धर्म परिवर्तन कराने की फिराक में था। इसके बाद उन्होंने आरोपी की दुकान के बाहर भी हंगामा किया और दुकान तोड़ने की कोशिश की लेकिन कोतवाल हेम चंद्र पंत ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामला शांत कराया।

इसके बाद भी लोगों का आक्रोश आक्रोश कम नहीं कम नहीं हो रहा और वे नगर के गांधी चौक में मुख्य सड़क पर धरने पर बैठ गए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष पावस जोशी, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष मंजीत भगत, बजरंग दल के मनोज जोशी, जगदीश बिष्ट, अशोक पंत, भारत रावत, दिगंबर मनराल, दर्शन मेहरा, विजय जीना आदि मौजूद रहे।