सुनिए पार्षद जी! क्यूँ हैं वार्ड के लोग परेशान?
देहरादून: देश भर में जहाँ हर तरफ कोरोना वायरस का कहर जारी है, हर शहर इस वक़्त अपनी-अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने की कवायद में लगा हुआ है। इस के चलते केंद्र और राज्य सरकार ने नगर निगम द्वारा हर क्षेत्र को सैनिटाइज़ करने के निर्देश दिए हैं।
राजधानी देहरादून में भी निगम पार्षद अपने अपने वार्ड में सैनिटाइज़र का छिडकाव करवा रहे हैं – ज़रूरी भी है, क्योंकि हालात सही में नाज़ुक हैं और एक छोटी सी लापरवाही गंभीर परिणाम ला सकती है।
लेकिन आपको हैरानी होगी ये जानकर कि देहरादून के ईस्ट पटेल नगर के पार्षद महिपाल धीमान ने अभी तक भी अपने वार्ड को सैनिटाइज़ नही करवाया है। वार्ड के लोगों ने हमसे बात करते हुए इस पर खासी नाराजगी जताई।
और अब जब 21 दिन का लॉक डाउन ख़त्म होने पर है और सरकार हालात की गंभीरता के मद्देनज़र इस लॉक डाउन को बढाने पर विचार कर रही है, हम उम्मीद करते हैं कि इस वार्ड के लोगों की भी कोई सुध ले और उनकी भी सुनवाई हो।
इस तरह की लापरवाही कहीं प्रशासन के लिए भारी न पड़ जाए। देखिये हमारी ख़ास रिपोर्ट।