January 12, 2026

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

चकराता फिर बर्फ के आगोश में

चकराता, देहरादून: मौसम के बदलते मिज़ाज ने जहाँ प्रदेश भर में ठण्ड का एहसास कराया, वहीं, इसका असर चकराता के लोखंडी में भी देखने को मिला है। रात भर से हो रही रिमझिम बारिश के बाद लोखंडी में एक बार फिर जमकर बर्फबारी हुई। चकराता के लोखंडी सहित, मोइला टाप, खड़म्बा, बुधेर, देववन आदि ऊंची चोटियाँ बर्फ से फिर लकदक नजर आईं।

बर्फबारी से एकबार फिर ग्रामीणों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया, साथ ही बारिश और बर्फबारी से कड़ाके की ठंड और ठिठुरन भी लौट आई है। आप को बता दें देहरादून जिले के लोखंडी में इस सीज़न में अब तक रिकॉर्ड बर्फबारी दर्ज की गयी है।