December 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

तनुश्री दत्ता का पोस्ट में छलका दर्द, लिखा- ‘मुझे कुछ भी हुआ तो नाना पाटेकर होंगे जिम्मेदार

तनुश्री के मुताबिक, 2009 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर नाना पाटेकर ने गाने की शूटिंग के दौरान उनके बेहद करीब आने की कोशिश की थी।
तनुश्री दत्ता का पोस्ट में छलका दर्द

मुंबई । बॉलिवुड अभिनेत्रा तनुश्री दत्ता मी-टू कैंपेन से काफी चर्चा में रही थी अब एक बार फिर उसका दर्द छलका है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर हलचल बढ़ा दी है। इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखकर अपना दर्द उन्होंने फिर बयां किया।

‘आशिक बनाया आपने’ की अभिनेत्री ने आज सुबह-सुबह एक पोस्ट शेयर किया और नाना पाटेकर और बॉलीवुड माफिया पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री के कुछ लोगों और पत्रकारों पर उन पर फेक न्यूज चलाए जाने का भी आरोप लगाया है। तनुश्री ने फिर कहा कि कई लोग उन्हें टारगेट कर रहे हैं और वो हैरेस हो रही हैं।

तनुश्री दत्ता ने एक बार फिर एक चौंकाने वाला पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लंबे चौड़े पोस्ट में अपनी मन की बात करते हुए कह डाला कि अगर उन्हें कुछ भी होता है, तो उनके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ नाना पाटेकर और बॉलीवुड माफिया होंगे। तनुश्री ने अपनी तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘अगर मुझे कभी कुछ होता है तो बता दूं कि हैशटैग मी-टू आरोपी नाना पाटेकर, उनके वकील, उनके सहयोगी और उनके बॉलीवुड माफिया दोस्त जिम्मेदार हैं! कौन हैं बॉलीवुड माफिया?? वहीं लोग जिनके नाम एसएसआर मौत के मामले में बार-बार सामने आए।’ (ध्यान दें कि सभी के पास एक ही आपराधिक वकील है) उन्होंने आगे लिखा- ‘उनकी फिल्में न देखें, उनका पूरी तरह से बहिष्कार करें।’

रुड़की | कांवड़िये का हैरतअंगेज कारनामा

तनुश्री ने अपनी पोस्ट में उनके और उनके पीआर वालों के बारे में फर्जी खबरें फैलाने वाले पत्रकारों को भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि वह भी उन लोगों के साथ इस अभियान में जुटे हैं।

तनुश्री दत्ता ने आखिर में लिखा- ‘सब इनके पीछे पड़ जाओ!! उनके जीवन को नर्क बना दो क्योंकि उन्होंने मुझे बहुत परेशान किया! कानून और न्याय ने भले ही मुझे विफल कर दिया हो लेकिन मुझे इस महान राष्ट्र के लोगों पर विश्वास है’। जय हिन्द…और अलविदा! फिर मिलेंगे…

आपको बता दें कि तनुश्री दत्ता 2018 में चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने एक्टर नाना पाटेकर पर मीटू का आरोप लगाया था। नाना पाटेकर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसा गंभीर आरोप लगने के बाद हर कोई हैरान हो गया था। तनुश्री के मुताबिक, 2009 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर नाना पाटेकर ने गाने की शूटिंग के दौरान उनके बेहद करीब आने की कोशिश की थी। सिल्वर स्क्रीन पर तनुश्री दत्ता को आखिरी बार 2010 में मूवी अपार्टमेंट में देखा गया था।