December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी, लड़के फिर रहे पीछे

छात्रों की तुलना में ज्यादातर परीक्षाओं में छात्राओं का पास प्रतिशत बेहतर रहा है, मेरिट लिस्ट में भी अधिकतर नाम छात्राओं के ही रहे हैं।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी, लड़के फिर रहे पीछे

नई दिल्ली । सीबीएसई बोर्ड (CBSE) परीक्षा दो टर्म में हुई थी। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की टर्म 2 परीक्षा अप्रैल से जून 2022 के बीच हुई थी। इस साल बोर्ड ने मेरिट लिस्ट नहीं जारी करने का निर्णय लिया है। परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र डिजिलॉकर पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में 92.71 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं, पिछले साल यानी 2021 में 99.37 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। साल 2020 की तुलना में इस साल का रिजल्ट बेहतर रहा है।

एक समय पढाई से भागती थीं दूर… आज हैं लाखों के लिए मिसाल – मिलिए मशरूम लेडी दिव्या रावत से

सीबीएसई 12वीं परीक्षा में 92.71 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कों की तुलना में 3.29 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में 94.5 प्रतिशत छात्राएं और 91.25 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

इस साल अधिकतर बोर्ड परीक्षाओं में छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर रहा है। छात्रों की तुलना में ज्यादातर परीक्षाओं में छात्राओं का पास प्रतिशत बेहतर रहा है, मेरिट लिस्ट में भी अधिकतर नाम छात्राओं के ही रहे हैं।