February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

Prophet Row | नुपुर शर्मा पर बीजेपी ने जब एक्शन ले लिया, फिर हंगामा क्यों: नीतीश

'कुछ लोग जानबूझकर आपस में झगड़ा कराना चाहते।'
नीतीश कुमार

पटना । पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर जारी विवाद के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नूपुर शर्मा का समर्थन किया है। नूपुर शर्मा को लेकर सवाल पर नीतीश ने कहा, बीजेपी ने जब एक्शन ले लिया है, तब फिर इतने हंगामे की क्या जरूरत है। नीतीश ने कहा, बीजेपी ने नूपुर शर्मा के खिलाफ एक्शन ले ही लिया था। नूपुर के खिलाफ केस भी दर्ज हो चुका है। उसके बावजूद भी अगर कोई बात हो रही है, तब उस पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा, कुछ लोग जानबूझकर आपस में झगड़ा कराना चाहते हैं। जरूरी नहीं है कि कोई भी चीज स्वभाविक हो।

नीतीश ने कहा, कितना भी कुछ कर लीजिए आपस में भी कुछ लोग झगड़ा करवाते ही रहने वाले हैं। बिहार में कोई भी विवाद का माहौल नहीं है। उन्होंने कहा, रांची हिंसा के दौरान बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन पर हमला हुआ। यह झारखंड सरकार का दायित्व है कि इस मामले को देखें और जरूरी कार्रवाई की जाए। नीतीश ने कहा, बिहार सरकार ने तत्काल इस मुद्दे को झारखंड सरकार के साथ उठाया है। नूपुर ने पिछले दिनों पैगंबर मोहम्मद पर बयान दिया था। इसके बाद काफी विवाद हुआ। यहां तक कि अरब देशों ने भी नूपुर के बयान की निंदा की। इसके बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था।