Viral Video में वायरल दर्द, देखना ही नहीं सुनना भी मुश्किल… 5 साल की मासूम पर ऐसा ज़ुल्म
दिल्ली । राजधानी में दिल देहला देने वाला एक मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुए एक विडियो में दिल्ली की तेज़ धूप में एक बच्ची को छत पर हाथ-पाँव बांध कर रोता बिलखता हुआ देखा जा सकता है। सूचना के मुताबिक़ पांच साल की बच्ची के होम वर्क न कर पाने की सजा के तौर पर उसकी माँ ने उसके साथ यह अमानवीय कृत्य किया।
बच्ची की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद दिल्ली महिला आयोग ने इसका संज्ञान लिया और दिल्ली पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा है।
दिल्ली की तेज धूप में एक बच्ची को खजूरी ख़ास में छत पे हाथ पाँव बांध के रोता चीखता छोड़ दिया गया। विडीओ में साफ़ दिख रहा है की बच्ची तड़प रही है। लड़की रेस्क्यू हो गयी है। मैंने दिल्ली पुलिस को नोटिस कर मामले में FIR की माँग की है। pic.twitter.com/2YkPeMJJMc
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) June 8, 2022
डीसीडब्ल्यू (DCW) (दिल्ली महिला आयोग) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर बताया कि –
दिल्ली के तुकमीरपुर के खजूरी खास इलाके में बुधवार को एक बच्ची को तेज धूप में छत पर बांधकर छोड़ दिया। बच्ची के हाथ पांव को बांधा गया है, जो साफ दिख रहा है। बच्ची चीखती दिख रही और रो रही है। उन्होंने बताया कि बच्ची को छुड़ा लिया गया है। साथ ही दिल्ली पुलिस को नोटिस देकर मामले में एफआईआर की मांग की है।
वायरल विडियो में बच्ची की चीखों में दर्द साफ़ सुनाई देता है। विडियो को देखना ही नहीं सुनना भी मुश्किल है।