February 3, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

थराली। सड़क निर्माण में भारी अनियमिता

अधिकारी भ्रष्टाचार को दे रहे बढ़ावा।

थराली। धामी सरकार में अधिकारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं सड़क निर्माण में एनपीसीसी के द्वारा भारी मात्रा में अनियमिताए देखने को मिल रही है ठेकेदार एवं एनपीसीसी के मिलीभगत से पैराफिट के निर्माण कार्य में मिट्टी का भारी मात्रा में प्रयोग किया जा रहा है।

ग्वालदम नंदकेसरी मोटर मार्ग में करीब साढे 8 किलोमीटर तक सड़क पर पीएमजीएसवाई के तहत एनपीसीसी के द्वारा पार्ट टू का कार्य कराया जा रहा है. लेकिन दीवारों के निर्माण सोलिंग सहित अन्य कार्यो के लिए ठेकेदार द्वारा बिना अनुमति के जमकर ब्लास्टिंग की जा रहा है. जिससे लाखों रुपए की वन संपदा को नुकसान पहुचा है।

ग्रामीणों ने सड़क पर बिना अनुमति ब्लास्टिंग करने का आरोप लगाते हुए वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी जिस पर वन विभाग के अधिकारियों ने वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर ब्लास्टिंग के जरिए तोड़े गए पत्थरों से भरे एक ट्रैक्टर को ज़ब्त कर लिया है।