विकासनगर | बाल विकास परियोजना अधिकारी ने रुकवाई नाबालिग़ की शादी
13 साल की नाबालिग़ की कराई जा रही थी शादी।

विकास नगर । विकास नगर के जीवनगढ़ स्थित एक नाबालिग़ 14 वर्षीय लड़की का विवाह कराने की तैयारी चल रही थी। तभी मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी तरुणा चमोला अपनी टीम के साथ पहुंची जहां उन्होंने बालिका के परिजनों से उसकी उम्र के दस्तावेज मांगे।
परिजनों के पास किसी भी प्रकार के संतोषजनक दस्तावेज़ उपलब्ध नहीं कराये गए। परिवार रजिस्टर वा राशन कार्ड के आधार पर लड़की की उम्र 13 वर्ष पाई गई। लड़की के परिजनों ने दावा किया की लड़की की उम्र 17 वर्ष है।
बाल विकास परियोजना अधिकारी तरुणा चमोला ने आंगनवाड़ी सुपरवाइजर को लड़की की उम्र के दस्तावेज जुटाने के लिए कहा है और फिलहाल शादी रुकवा दी गयी है।