December 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

चकराता | लाखामण्डल में चमत्कार, मंदिर के पास निकला जल स्रोत

मंदिर के पास निकला यह स्रोत चमत्कार ही है जिससे हम लोगों को जलाभिषेक करने के लिए दूर से जल नहीं लाना पड़ेगा।

चकराता | लाखामण्डल जहां कि पांडव कालीन भगवान शिव का मंदिर और शिवलिंग स्थित है वहीं अभी कुछ महीने पूर्व प्राचीन काल की मूर्तियां मिली थी। वहां की समाजसेवी और जौनसार बाबर जन कल्याण समिति की अध्यक्षा बचना शर्मा का कहना है कि हमारे देवभूमि लाखामण्डल में इस तरह के चमत्कार होते रहते हैं वही कल भी एक माता के मंदिर के पास जहां पानी की कमी थी और बहुत दूर से जलाभिषेक करने के लिए जल चढ़ाने के लिए जल लाना पड़ता था।

बचना शर्मा और ओमप्रकाश काला ने बताया कि यहां पर अपने आप ही एक पानी का स्रोत निकल गया जहां जगह-जगह पानी के स्रोत सूख रहे हैं। मंदिर के पास निकला यह स्रोत चमत्कार ही है जिससे हम लोगों को जलाभिषेक करने के लिए दूर से जल नहीं लाना पड़ेगा।

इस जलस्रोत को देखने के लिए भक्तों में मधु देवी और समिति के संयोजक ओमप्रकाश काला पंडित प्रकाश बहुगुणा अनिल शर्मा दीपक कुमार वीरेंद्र कुमार बॉबी धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे और इस जल स्रोत के निकलने से खुशी जाहिर की।