घुसपैठ नहीं बर्दाश्त: सीएम
देहरादून: जामिया और कश्मीर से आए लोग राज्य में हिंसा फैलाने का काम कर रहे हैं। इसकी पुष्टि खुद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह ने कहा कि जामिया विश्वविद्यालय और कश्मीर से कुछ लोगों ने घुसपैठ की है। इन घुसपैठ करने वाले लोगों के ख़िलाफ़ यदि सख्त कदम उठाना पड़ा तो उठाया जायेगा, उन्होंने कहा।
रावत ने कहा कि सीएए के विरोध की आड़ में बाहर से लोग यहां आकर लोगों को उकसायेंगें, तो वो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
साथ ही सीएम ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को प्रदर्शन और प्रदर्शनकारियों पर नजर बनाए रखने को कहा गया है। ताकि प्रदर्शन की आड़ में कोई हिंसा न हो सके।