Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

महंगाई पर अंकुश के लिए सरकार की चौतरफा तैयारी

महंगाई के रौद्र रूप को देखते हुए जीएसटी में बदलाव पर फिलहाल फैसला होने की संभावना नहीं है।
पेट्रोल-डीजल की कीमत

नई दिल्ली । महंगाई पर अंकुश के लिए सरकार ने चौतरफा तैयारी तेज कर दी है। इसमें सरकार को रिजर्व बैंक से भी सहयोग मिल रहा है। पिछले दिनों पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाने और अन्य जिसों पर आयात शुल्क पर राहत देने के बाद अब सरकार खाने-पीने की चीजों जैसे खाद्य तेलों पर शुल्क में कटौती की संभावना तलाश रही है।

मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इसके अलावा सरकार उद्योगों को राहत देकर आम आदमी तक सस्ती सामान उपलब्ध कराने के उपायों पर भी विचार कर रही है। इसमें सरकार को रिजर्व बैंक से भी सहयोग मिल रहा है। सरकार का जोर फिलहाल महंगाई को नियंत्रित करने के उपाय पर है।

रिजर्व बैंक ने भी महंगाई को सबसे बड़ी मौजूदा चुनौती करार करार दिया है। ऐसे में जीएसटी में संभावित संशोधन टलने की आशंका है। सूत्रों ने कहा कि कुछ वस्तुओं को 18 फीसदी कर श्रेणी से हटाकर 28 फीसदी में करने और मौजूदा समय में कर के दायरे से बाहर की कुछ वस्तुओं को पांच फीसदी कर के दायरे में लाने पर विचार हो रहा था। हालांकि, महंगाई के रौद्र रूप को देखते हुए जीएसटी में बदलाव पर फिलहाल फैसला होने की संभावना नहीं है।