TOP STORY | कांग्रेस से जुदा हो सपा में शामिल हुए कपिल सिब्बल, राज्य सभा की राह पर
लखनऊ । कांग्रेस में लंबे समय से बागी सुर बुलंद करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कपिल सिब्बल लखनऊ पहुंच गए हैं। उन्होंने सपा मुख्यालय पहुंचकर अखिलेश यादव से मुलाकात की। सपा उन्हें राज्यसभा में भेज रही है। अब तक कांग्रेस में रहे कपिल सिब्बल ने आज सपा की ओर से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया।
हाल में कपिल सिब्बल ने बतौर सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता आजम खान की जमानत कराई है। सपा की ओर से राज्यसभा के लिए डिंपल यादव का नाम भी तय माना जा रहा है। वहीं जावेद अली के लिये एक सपा विधायक ने 10000 रुपये देकर नामांकन पत्र दाखिल किया है।
Trending | अंग्रेजों के दौर का यह फैसला बदल सकता है ज्ञानवापी केस का रुख
समाजवादी पार्टी से समर्थन से राज्यसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने इसका खुलासा किया। पत्रकारों से बातचीत में कपिल सिब्बल ने खुलासा किया कि वह कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि 16 मई को ही कांग्रेस से त्यागपत्र दे दिया था।
कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से इस्तीफे का खुलासा करते हुए कहा, ”हम विपक्ष में रहकर एक गठबंधन बनाना चाहते हैं ताकि मोदी सरकार का विरोध करें। हम चाहते हैं कि 2024 में ऐसा माहौल बने मोदी सरकार की जो खामियां हैं वह जनता तक पहुंचाई जाएं। मैं खुद इसका प्रयास करूंगा।”
हरिद्वार | हरकी पैड़ी पर गंगा आरती के लिए बदले नियम
सिब्बल ने यह भी कहा कि उन्हें सभी दलों ने समर्थन दिया है। कपिल सिब्बल ने समर्थन के लिए आजम खान का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने खुद साफ किया कि वह सपा में शामिल नहीं होने जा रहे हैं, बल्कि निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया है।
सिब्बल ने कहा,”मुझे खुशी है कि मैं राज्यसभा का निर्दलीय उम्मीदवार बनने जा रहा हूं। मैं हमेशा इस देश में स्वतंत्र आवाज बनना चाहता था। मुझे खुशी है कि अखिलेश यादव ने इसे समझा। हम पार्टी का सदस्य होने पर उसके अनुशासन से बंध जाते हैं।”