November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

Electric Scooter Fire News | की घटनाओं पर सख्त सरकार, नए लांच पर रोक

इन कंपनियों से कहा गया है, कि अगर किसी बैच के स्कूटर में आग लगने का घटना हुई है, तब उस बैच को वापस मंगाया जाए।
इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग की घटनाओं पर सख्त सरकार, नए लांच पर रोक

इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग की घटनाओं पर सख्त सरकार, नए लांच पर रोकनई दिल्ली । हाल में इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं। इसके बाद मोदी सरकार ने फिलहाल इसतरह के नए वाहनों के लांच पर रोक लगा दी है। इन्हें बनाने वाली कंपनियों से कहा गया है कि आग लगने की घटनाओं की जांच पूरी होने कोई नया वाहन लांच न किया जाए।

सूत्रों के मुताबिक रोड, ट्रांसपोर्ट और हाइवेज मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों की मीटिंग बुलाई थी। इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं पर चर्चा हुई। अधिकारी ने बताया कि ईवी बनाने वाली कंपनियों को मौखिक रूप से बताया गया है कि जब तक लगने की घटनाओं की जांच पूरी नहीं होती है, तब तक नए वाहनों के लांच से परहेज करें। इन कंपनियों से कहा गया है, कि अगर किसी बैच के स्कूटर में आग लगने का घटना हुई है, तब उस बैच को वापस मंगाया जाए। कई कंपनियों ने यह प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इस बारे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले हफ्ते कहा था कि कंपनियों को खुद ही इस तरह के वाहनों को वापस मंगाना चाहिए। गडकरी के बयान के एक हफ्ते बाद ओला, ओकिनावा और प्योर ईवी ने करीब 7,000 इलेक्ट्रिक वाहन वापस बुलाए हैं। अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को हुई बैठक में भी इसतरह के वाहनों को वापस मंगाने की बात कही गई।

ये पढ़ें: इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जल्द जारी होंगे निर्देश, डिफेक्टिव स्कूटरों को वापस लें कंपनियां: गडकरी

साथ ही कंपनियों को मोटर वाहन कानूनों के प्रावधानों के बारे में बताया गया। इसके तहत केंद्र जबरन इसतरह के वाहनों को रिकॉल कर इसतरह के वाहन बनाने वाली कंपनियों पर जुर्माना लगा सकता है। एक अधिकारी ने कहा, जिन कंपनियों के स्कूटरों में आग लगने की घटनाएं नहीं हुई हैं, उन्हें भी बिक चुके वाहनों को दुरुस्त करने को कहा गया है। मंत्रालय ने कंपनियों से कहा है कि वे चार्जिंग सेफ्टी और आग की घटनाओं से बचने के लिए उपभोक्ताओं को शिक्षित करें।