January 16, 2026

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हल्द्वानी | आखिर क्यूँ प्रशासन ने किया विधायक जी को अपने ही घर में नजरबंद

पुलिस व प्रशासन ने हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश के आवास पर पहुंचकर उन्हें नज़रबंद कर दिया।

हल्द्वानी | हल्द्वानी में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर आज जमकर विरोध शुरू हुआ। मामले के चलते कारवाई से पूर्व ही पुलिस व प्रशासन ने हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश के आवास पर पहुंचकर उन्हें नज़रबंद कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक़ अंदेशा था कि विधायक जी अपने नेतृत्व में इस कार्रवाई का विरोध करने वाले थे। इसके चलते प्रशासन ने विधायक को नज़रबंद कर दिया। इसके साथ ही नगर निगम के पार्षद भी इस अभियान के विरोध में आ गए। हालाँकि विधायक सुमित हृदयेश ने इस पर कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई उनके घर, व अन्य शीर्षस्थ अधिकाइयों व नेताओं के घरों से शुरू की जानी चाहिए जिससे कि लोगों में एक अच्छा सन्देश जाए।