पौड़ी | सरकार से लगातार विनम्र निवेदन कर रहे कर्मचारी
पौड़ी | कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में जनपद पौड़ी सहित पूरे प्रदेश भर में स्वास्थ्य कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी। इन सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों की सेवाओं को 31 मार्च के बाद समाप्त कर दिया गया है।
सेवायें समाप्त होने के आदेश के बाद से ही यह कर्मचारी अपनी सेवा विस्तार के लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं। इसी कड़ी में इन कर्मचारियों द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पौड़ी में बैनर व पोस्टर के साथ जुलूस निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया जाएगा।
कोविड-19 के दौर में अपनी सेवाएं दे रहे कर्मचारी ने प्रशांत रावत ने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर सरकार से लगातार विनम्र निवेदन कर रहे हैं। इसी कड़ी में उनके द्वारा कल पोस्टर बैनर के साथ जुलूस निकलकर सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करेंगे।