भारतीय नौसेना को मिली बड़ी सफलता, 2000 करोड़ का ड्रग्स किया ज़ब्त

अहमदाबाद | कच्छ के हरामीनाला क्षेत्र से 11 पाकिस्तानी नौका और 6 घुसपैठियों की गिरफ्तारी के बाद अब भारतीय नौसेवा के हाथ बड़ी सफलता लगी है।
भारतीय नौसेना ने पोरबंदर के निकट अरब सागर में पाकिस्तान से समुद्री रास्ते लाई जा रही ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गई है। पकड़ी गई करीब 800 किलो ड्रग्स की कीमत रु. 2000 करोड़ बताई जा रही है। जानकारी है कि पाकिस्तान के माफिया पकड़े गए ड्रग्स को ईरान भेजना चाहते थे।
गुजरात को पोरबंदर तटीय क्षेत्र काफी संवेदनशील है, जहां से पहले भी ड्रग्स पकड़ा जा चुका है। ऐसे में फिर एक बार पोरबंदर के समुद्र से ड्रग्स पकड़ा गया है| इंडियन नेवी और एनसीबी ने समुद्र में संयुक्त अभियान चलाकर ड्रग्स को पकड़ा है| यह ड्रग्स फिशिंग बोट के जरिए लाया जा रहा था। अब तक 800 किलो ड्रग्स की बरामदगी हो चुकी है और अब भी कार्यवाही जारी है।