November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

SEBI ने RHFL, अंबानी को सिक्योरिटीज मार्केट से किया बैन

मार्केट रेगुलेटर सेबी ने आरएचएफएल उद्योगपति अनिल अंबानी और तीन अन्य व्यक्तियों को सिक्योरिटीज मार्केट से बैन कर दिया।
SEBI ने RHFL, अंबानी को सिक्योरिटीज मार्केट से बैन किया

SEBI ने RHFL, अंबानी को सिक्योरिटीज मार्केट से बैन कियामुंबई । मार्केट रेगुलेटर सेबी ने रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल), उद्योगपति अनिल अंबानी और तीन अन्य व्यक्तियों को सिक्योरिटीज मार्केट से बैन कर दिया। कंपनी के फंड्स से जुड़ी कथित अनियमितताओं को लेकर सेबी ने कदम उठाया है।

सेबी ने आरएचएफएल के अमित बापना, पिंकेश आर शाह और रविंद्र सुधलकर को कैपिटल मार्केट से बैन किया है।सेबी ने अपने अंतरिम आदेश में कहा है, “इकाइयों को सेबी के साथ रजिस्टर्ड किसी भी इंटरमेडियटरी, किसी भी पब्लिक लस्टेड कंपनी या किसी भी पब्लिक कंपनी के एक्टिंग डायरेक्टरों/प्रमोटर्स के साथ खुद को संबद्ध करने पर रोक लगा दी है, जो पूंजी जुटाने का इरादा रखते हैं। सेबी के ऑर्डर के मुताबिक यह पाबंदी अगले आदेश तक रहेगी।

कंपनी के फंड्स से जुड़ी कथित अनियमितता को लेकर 28 व्यक्तियों और इकाइयों के खिलाफ सेबी ने 100 पेज का ऑर्डर जारी किया है।सेबी की जांच में 2018-19 में आरएचएफएल द्वारा कई बॉरोअर्स को लोन दिए जाने के तरीके पर खास तौर पर ध्यान दिया गया।

सेबी के ऑर्डर में कहा गया है, कि कंपनी के कार्यकारी निदेशक और सीईओ रविंद्र सुधलकर एवं सीएफओएस अमित बापना और पिंकेश आर शाह जैसे शीर्ष पदों पर बैठे लोगों ने कथित अनियमितताओं को डायरेक्टर्स/रेगुलेटर्स के समक्ष लाने के बजाय प्रथम दृष्टया कंपनी के प्रमोटर अंबानी के साथ मिले हुए हैं।

अनिल अंबानी की कंपनी, रिलायंस होम फाइनेंस, के शेयर के दाम में हाल में काफी अधिक दबाव देखने को मिला है। इस कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में कंपनी एक शेयर का भाव 2.02 फीसदी गिरावट के साथ 4.85 रुपए पर था।