प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली वर्चुअल रैली से नोएडा विधानसभा गायब

नोएडा। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहली वर्चुअल रैली सोमवार को आयोजित होने जा रही है। इसमें गौतमबुद्धनगर की दादरी व जेवर विधानसभा में 11 स्थानों को चुना गया है, लेकिन जिले की सबसे महत्वपूर्ण और देश की राजधानी से सटी नोएडा विधानसभा को शामिल ही नहीं किया गया है। जहां पर संगठन पदाधिकारियों के साथ-साथ कार्यकर्ता और मतदाताओं को रैली में शामिल होंगे। इससे नोएडा विधानसभा चुनाव में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीकी सबसे वीआइपी सीट नोएडा विधानसभा जिस पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह चुनाव मैदान में है, उस विधानसभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली से दूर करने का मतलब पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। या तो संगठन इस विधानसभा को पूरी तरह से भाजपा के लिए सुरक्षित माना जा रहा है, यहां पर किसी वीआइपी का कार्यक्रम लगाना नहीं चाहता है। या फिर संगठन में ही प्रत्याशी को लेकर खींचतान चल रही है। यह गुटबाजी अब संगठन व पार्टी से निकलकर सामने आने लगी है।
वहीं, चर्चाओं पर विराम लगाते हुए भाजपा नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया है कि नोएडा विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्चुअल रैली दो फरवरी को आयोजित होगी। पहली वर्चुअल रैली में 71 विधानसभा में सिर्फ 12 विधानसभा को शामिल किया गया है। कुल 98 स्थानों से 49 हजार लोगों को जोड़ा जाएगा। ऐसे में एक स्थान से 500 लोग वर्जुअल रैली में शामिल होंगे।