December 11, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कोरोना के मामलों में वृद्धि के साथ बढ़ने लगी सख्ती, जानें- आपके राज्य में क्या है स्थिति

पंजाब सरकार ने रात 10 से सुबह 5 बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों को 15 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। सार्वजनिक स्थलों पर सभी व्यक्तियों का मास्क पहनना और शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा।

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं। कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू, स्कूल-कालेज बंद करना और आफिसों को पचास फीसद स्टाफ के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं। पंजाब सरकार ने भी मंगलवार को शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के निर्देश दे दिए हैं। इसी तरह दिल्ली, हरियाणा, यूपी, बिहार और महाराष्ट्र समेत विभिन्न राज्यों में पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं।

पंजाब में नाइट कर्फ्यू और स्कूल-कालेज बंद का एलान-

पंजाब सरकार ने रात 10 से सुबह 5 बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों को 15 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यस्थलों सहित सार्वजनिक स्थानों पर सभी व्यक्तियों का मास्क पहनना और शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा। उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सभी बार, सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, माल, रेस्तरां, स्पा, संग्रहालय, चिड़ियाघर आदि को उनकी क्षमता के पचास फीसद पर संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। ।

हरियाणा में बढ़ी पाबंदी-

हरियाणा सरकार ने दो जनवरी को स्कूल-कालेज बंद करने की घोषणा की थी। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया था। इसके अलावा सोनीपत, फरीदाबाद, गुड़गांव, अंबाला और पंचकुला में सिनेमा हाल, स्टेडियम भी बंद रहेंगे। माल और दुकानों को शाम 5 बजे तक खोलने का नियम लागू हुआ है। बार और रेस्टोरेंट भी 50 फीसद क्षमता के साथ चलेंगे।

दिल्ली में बंद हो सकती हैं ये सेवाएं-

दिल्ली सरकार ने कहा है कि राजधानी में सामने आ रहे कोरोना मामलों में से 84 फीसद ओमिक्रोन के हैं। इस वजह से दिल्ली सरकार की चिंताएं और बढ़ गई हैं। 28 दिसंबर को दिल्ली सरकार ने GRAP (ग्रेडेड रिस्पान्स ऐक्शन प्लान) को लागू कर दिया है। इसके लागू होते ही येलो अलर्ट के तहत राजधानी के सभी स्कूल, कालेज, शिक्षण संस्थान और कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद कर दिए गए थे। अब दिल्ली में रेड अलर्ट की स्थिति बन गई है। इसके लागू होते ही शापिंग माल, साप्ताहिक बाजार, सरकारी और निजी दफ्तर, रेस्तरां (केवल होम डिलीवरी की सुविधा रहेगी) नाई की दुकान, ब्यूटी पार्लर सब बंद रहेंगे। शादी-समारोह में सिर्फ 15 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

यूपी और महाराष्ट्र में भी स्कूल-कालेज बंद-

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी और कड़ाके की ठंड के कारण नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़ और गाजियाबाद में 8वीं तक के सरकारी स्कूल 15 दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया है। वहीं, मुंबई में भी 1 से 9वीं तक के स्कूल 31 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं।