November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड के पांच जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने जारी किया उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में येलो अलर्ट जारी। अगले तीन दिनों तक बारिश-बर्फ़बारी के आसार।

 

देहरादून| कड़ाके की ठंड के लिए तैयार हो जाइए। प्रदेश में आज से मौसम फिर बदलने वाला है। चार से सात जनवरी तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी रहेगा, जिससे पर्वतीय इलाकों में रहने वालों की मुश्किलों में इजाफा हो सकता है। इस दौरान 2200 मीटर तक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।

5 और 6 जनवरी को बर्फ़बारी अलर्ट-

पांच और छह जनवरी को भी राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम में आए बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग ने इन दो दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। बारिश-बर्फबारी का सिलसिला 7 जनवरी तक जारी रहेगा।

इस दौरान पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और 2500 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिर सकती है। पांच और छह जनवरी को जिन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

उनमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिले शामिल हैं। इन जिलों में रहने वाले लोग सतर्क रहें।

मंगलवार को भी प्रदेश के कई जिलों में मौसम खराब है। देहरादून में शाम तक हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। मसूरी, चकराता, धनोल्टी, सुरकंडा, ग्वालदम, औली, दुग्गलबिट्टा, चोपता, कपकोट के ऊंचाई वाले क्षेत्र, नैनीताल के ऊंचाई वाले क्षेत्र, बिनसर, मुक्तेश्वर, मुनस्यारी, नई टिहरी जैसे क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन को ठंड और बर्फबारी से निपटने के लिए एहतियाती उपाय करने का सुझाव दिया है। खराब मौसम और बर्फबारी के चलते सड़कें बंद हो सकती हैं। विद्युत एवं दूरसंचार लाइनों को नुकसान पहुंच सकता है।