ऋषिकेश आये 28 पर्यटक निकले कोरोना पॉजिटिव
ऋषिकेश| नियमों को ताक पर रख उत्तराखंड घूमने आए पर्यटक अपने साथ कोरोना संक्रमण का खतरा भी ले आए हैं। नए साल पर ऋषिकेश घूमने आए 28 पर्यटकों की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आई है। ये सभी पर्यटक घर वापस लौट चुके हैं। स्वास्थ विभाग पर्यटकों को फोन कर उनके संपर्क में आए स्थानीय लोगों की जानकारी जुटा रहा है।
कोरोना संक्रमित पर्यटक दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मेरठ व मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। कुछ दिन पहले ये लोग ऋषिकेश घूमने आए थे। 31 दिसंबर को इन पर्यटकों के सैंपल लिए गए थे। सोमवार को पौड़ी स्वास्थ विभाग को इनकी रिपोर्ट मिली तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
जांच में सभी पर्यटक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। खैर ये पर्यटक अब घर लौट चुके हैं, लेकिन स्थानीय लोगों को कोरोना संक्रमण का जोखिम दे गए हैं। पर्यटकों के संक्रमित मिलने की सूचना संबंधित जिले के स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गई है।