December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड बोर्ड के 25 मेधावी छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान

उत्तराखंड बोर्ड के 25 मेधावी छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान- गढ़वाली नाटक 'कमली' का मंचन

 

देहरादून| राठ जन विकास समिति के 21वें स्थापना दिवस समारोह में राठ क्षेत्र के दसवीं एवं 12वीं बोर्ड के मेधावी 25 छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समारोह में कुलानंद घनशाला की ओर से लिखित गढ़वाली बाल नाटक संग्रह ‘हुणत्यलि डालि’ का विमोचन भी किया गया।

शनिवार को नगर निगम प्रेक्षागृह में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कर्नल गिरीश चंद खंकरियाल ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। समारोह में रंगारंग लोक संस्कृति के विविध रंग देखे गए। कार्यक्रम मांगल गीत से शुरू हुआ। अवसर पर राठ क्षेत्र के सैकड़ों जन ने भाग लिया। समारोह में पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड थलीसैंण व पाबौ के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के वर्ष 2020 व 2021 के बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इन छात्रों को प्रथम स्थान के लिए पांच हजार, द्वितीय स्थान के लिए तीन हजार व तृतीय स्थान के लिए दो हजार रुपये की राशि व प्रशस्ति पत्र दिया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ संदेश पर आधारित गढ़वाली नाटक कमली का मंचन किया गया। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखरानंद रतूड़ी, कोषाध्यक्ष मेहरवान सिंह गोसाईं, संगठन सचिव पुरुषोत्तम मम्गैन, धन सिंह गोसाईं, रामप्रकाश खंकरियाल, मीडिया प्रभारी हीरामणि भट्ट आदि मौजूद रहे।

सम्मानित होने वाले मेधावी-

विकासखंड थलीसैंण से हाईस्कूल में वर्ष 2020 के मेधावी ओम ममगाईं, सोनिका, गौरव भंडारी व वर्ष 2021 में आरती, दिनकर व कुमारी सरिता को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए पुरस्कार दिए गए। इसी प्रकार इंटरमीडिएट वर्ष 2020 में दीपक कुमार, चंद्रप्रकाश, ज्योति व वर्ष 2021 में चारू धस्माना, गुलाब सिंह व शैलेंद्र सिंह रावत को क्रममश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया।

विकासखंड पाबौ के अंतर्गत हाईस्कूल में वर्ष 2020 में सौरभ सिंह, अनुभूति, अंजली, मंदीप भंडारी व वर्ष 2021 में तुषार गोसाईं, स्नेहा भंडारी व शिवानी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार दिए गए। इंटरमीडिएट में वर्ष 2020 में विकास खंकरियाल, ज्योति व रिंकी नेगी, वर्ष 2021 में शिवांशु नौटियाल, अभिषेक गुसाई, प्रिया को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए पुरस्कार दिया गया।