उत्तराखंड में सैलानियों के लिए अच्छी खबर, जल्द ही देखने को मिलेगी बर्फ़बारी

देहरादून| नए साल की छुट्टियों पर उत्तराखंड में लुफ्त उठाने वाले सैलानियों के लिए अच्छे खबर है। सैलानियों को ताज़ी बर्फबारी का मजा लेना हो तो उत्तराखंड की ओर रुख किया जा सकता है। इस बार दिसंबर के अंतिम सप्ताह से लेकर जनवरी पहले सप्ताह तक मौसम सुहावना रहने वाला है।
उत्तराखंड मौसम निर्देशक बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तापमान में पिछले कुछ दिनो में गिरावट देखी जा सकती है। दिसंबर के आखिरी सप्ताह में 2500 मीटर से ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ बारी होने के भी आसार हैं और मैदानी इलाकों में बारिश के आसार बने हुए है।
मौसम निदेशक ने कहा कि सैलानियों के लिए इस साल का अंतिम सप्ताह काफ़ी अच्छा रहने वाला है। जो सैलानी बर्फबारी का आनंद लेना चाहते है, वह दिसंबर के आखरी महीने में ले सकते है।