क्रिसमस से पूर्व ही पर्यटकों की बड़ी तादाद, रोप वे की सैर के लिए उमड़ी सैलानियों की भीड़
औली, उत्तराखंड| बर्फबारी और क्रिसमस नये साल के जश्न से पूर्व ही पर्यटन नगरी जोशीमठ और हिमक्रीड़ा स्थली औली में इस बार पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है, जिसके चलते इस बार यहाँ शीतकालीन पर्यटन सीजन बढ़िया रहने की उम्मीद जगने लगी है। इन दिनों औली सहित गोरसों बुग्याल और खुलारा, क्वारीपास, पर्यटन स्थल पर पथारोहियों और सैलानियों का तांता लगा हुआ है।
इन दिनों पर्यटक औली टॉप और गोरसों में फन स्कीइंग का मजा भी ले रहे है। एशिया की बेहतरीन रज्जु मार्ग में एक जोशीमठ-औली रोप वे सफर का लुफ्त उठाने के लिए जोशीमठ में पर्यटकों की लंबी कतार लग रही है। जोशीमठ औली में बर्फ और बर्फबारी का लुत्फ़ लेने प्रति दिन देश के कोने कोने से बड़ी तादाद में ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार, होकर जोशीमठ और औली से पर्यटक पहुँच रहे हैं।
हालाँकि अभी ताजा हिमपात नही होने से पर्यटक जहाँ औली से उपर गोरसों टॉप तक ट्रैकिंग कर बर्फ का मजा लेते हुए बर्फ से ढके 360 डिग्री के हिमालयी पेनोरमा के मनोरम दृश्यों का लुफ्त उठा रहे है,क्रिसमस और 31 दिसंबर और नये साल के जश्न के लिए औली और जोशीमठ में होटल रिज़ॉर्ट,लॉज,होम स्टे हाउस फुल होने लगे है ऐसे मैं पर्यटको को कमरे बुकिंग कराने में काफी मेहनत करनी पड़ रही है,