December 24, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कड़ाके की ठंड में हल्द्वानी की सड़को पर निकले डीआईजी

कड़ाके की ठंड में हल्द्वानी की सड़को पर निकले डीआईजी

 

हल्द्वानी| कड़ाके की ठंड को देखते हुए पुलिस भी अब पूरी तरह से सतर्क हो गई है, जिसका उदाहरण डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे ने खुद हल्द्वानी की सड़को पर दिखाया है। आपको बता दे की डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे आधी रात को कड़ाके की ठंड में हल्द्वानी की सड़को पर नज़र आये जहा उन्होंने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों से उनका हाल चाल जाना। साथ ही सतर्क रहने के भी निर्देश दिए। दूसरी तरफ़ रोडवेज पिकेट में तैनात दो पुलिसकर्मियों को भी डीआईजी ने एक एक हज़ार रुपए का रिवार्ड देकर उनका मनोबल बढ़ाया है। साथ ही उन्होंने सड़को पर जल रहे अलाव पर खड़े हो कर हाथ सेक रहे लोगों से भी उनका हाल चाल जाना।

दूसरी तरफ पंजाब के अमृतसर में हुई घटना पर उन्होंने कहा की अमृतसर की घटना बेहद संवेदनशील है, जिसपर हमारे द्वारा पूरे कुमाऊं में अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही खास तौर पर तराई के छेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है और पुलिस को पूरी तरह से मुस्तैद रहने के भी निर्देश दिए गए है और सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए है।